एक आदमी ने

 chaha तो जिंदगी से बहुत कुछ, मगर तुझे पाने की एक प्यास सी रह गई, चाह कर भी तुझे पा ना सके हम, बस अब तेरी मीठी सी याद रह गई । बनकर जो धड़कन दिल के करीब आते है , एक एक लम्हा जिनकी याद में बिताते है । आंसू निकलते है जब याद वो आते है, जान चली जाती है जब वो रूठ जाते है ।


एक आदमी पायलेट की नौकरी के..

एक आदमी पायलेट की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया | वहां पर सबसे पूछा गया ,आपका दिल तो कमजोर नहीं हैं ?
उस आदमी ने कहा - अजी मेरा दिल तो बहुत मजबूत है कि एक साल के अंदर मुझे चार-चार दिल के दौरे पडे फिर भी मैं जिंदा हूं


किस्मत पलटी तो कहां आकर

दो आदमी अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति के मर जाने पर शोक-सभा मैं बैठे थे | एक आदमी ने दूसरे आदमी से कहा - बेचारा पूरी जिंदगी एक-एक
दाने को मोहताज रहा ,और किस्मत पलटी तो कहां आकर |
दूसरे आदमी ने पूछा - कहां आकर ?
पहले आदमी ने बताया - जब कब्र खोदी जा रही थी तो जमीन में से सोने का मटका निकल आया |


प्रेमिका अपनी जिंदगी से परेशान होकर नदी में..

प्रेमिका अपनी जिंदगी से परेशान होकर नदी में कूदने ही वाली थी कि उसके प्रेमी ने पीछे से आकर उसको बचा लिया |
प्रेमिका ( रोते हुए )- तुमने मुझे क्यों बचाया ? मुझें मर जाने दो |
प्रेमी - तुम कैसे मर सकती हो ? आखिर हमने साथ जीने -मरने की कसम खाई है |
प्रेमिका -तो फिर नदी में दोनों एक साथ कूदेंगे |

एक आदमी ने रेलवे प्रबंधक से पूछा..

एक आदमी ने रेलवे प्रबंधक से पूछा - हैलो ! आसाम मेल कब आ रही हैं ?
रेलवे प्रबंधक ने बताया - तीन बजकर तीस मिनट पर |
आदमी - प्लेटफार्म नंबर कितना हैं ?
प्रबंधक के कहा - प्लेटफार्म नबंर चार |
आदमी - चार पर ही आएगी , पक्का हैं ?
प्रबंहक ( ने झल्लाकर खा )- आप कहिए तो आपके गर भेज दूं |




एक फूल काफ़ी है कबर पर चढाने को, हजारों फूल कम है डोली सजाने को, हजारों खुशियाँ कम है एक ग़म भुलाने को , और एक गम काफ़ी है , जिंदगी भर रुलाने को ।






मुझे तुम्हारा भविष्य अंधकारमय लगता है..

चिडियाघर के एक बंदर ने दूसरे बंदर के हाथ की रेखाओं को देखते हुए कहा - मुझे तुम्हारा भविष्य अंधकारमय लगता है |
दूसरा बंदर- लेकिन बंदर का भविष्य तो अच्छा होता है ?
पहला बंदर- लेकिन तुम कुछ दिनों बाद इंसान बन जाओगे |




































1 comment: